पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात नायक गोपाल बाबू की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद का एलान किया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि कन्नौज निवासी भारतीय सेना में कार्यरत नायक गोपाल बाबू की शहादत पर श्री योगी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। श्री गोपाल बाबू पूर्वी लद्दाख में तैनात थे।
पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक, 91149 लोग कालकवलित
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अलावा शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण श्री गोपाल बाबू के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
श्री योगी ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।