Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर : कर्नल ने प्रमोशन पार्टी में दोस्त की पत्नी को खिलाया नशीला पदार्थ , किया दुष्कर्म

forcibly establishes physical relationship

forcibly establishes physical relationship

कानपुर। कानपुर जिले के सीओडी (सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो) में तैनात कर्नल ने अपने दोस्त की रशियन मूल की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है। उसने दोनों को पार्टी करने के लिए सीओडी स्थित सरकारी बंगले पर बुलाया। आरोप है कि घटना से पहले दोस्त को शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था। कैंट थाने में कर्नल के खिलाफ रेप और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना के बाद आरोपित कर्नल फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

ब्राजील में 24 घंटों में रोगियों का आंकड़ा 43,900 हजार के पार

विभुति खंड गोमती नगर लखनऊ निवासी दोस्त ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसके मुताबिक कर्नल नीरज गहलोत उनके पुराने मित्र हैं। वह यहां पर सीओडी ऑफिसर्स मेस में रहते हैं। 10 दिसम्बर को उसने मित्र को परिवार सहित पर डिनर पर बुलाया था। दोस्त रशियन मूल की पत्नी के साथ रात करीब 9 बजे सरकारी बंगले पर पहुंचे। वहां पर अंदर जाने के बाद वह लोग ड्राइंग रूम में बैठे। उस दौरान कर्नल ने दोस्त को ड्रिंक दी। ड्रिंक पीने के बाद वह तुरंत बेहोश हो गए। इसके बाद कर्नल ने मित्र की पत्नी को दबोचा और जबरदस्ती घसीटते हुए बेडरूम में ले गया। उसके विरोध करने पर कर्नल ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद रेप किया।

सोमवार को दर्ज होगा बयान

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी हो चुका है। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया जाएगा। कर्नल की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

 

Exit mobile version