कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों के कारण ही आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि कानपुर एनकाउंटर केस में एक और आरोपी राम सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस मामले में कई पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, सीओ समेत 8 पुलिस कर्मी शहीद
बताया गया कि 2 और 3 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि को कानपुर के चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एनकाउंटर हुआ था।
इस एनकाउंटर में विकास दुबे नाम के हिस्ट्रीशीटर और उसके गैंग के लोगों ने आठ पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। बाद में विकास दुबे और उसके कई साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया और कई आरोपी गिरफ्तार भी कि गए।
Breaking News : विकास दुबे का खेल खत्म, एनकाउंटर में हुआ ढेर
राम सिंह यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,302,307,394 और सीएलए ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। राम सिंह यादव को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।