उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिठूर क्षेत्र में मंधना जीटीरोड किनारे स्थित पेंट फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गयी। आग से फैक्ट्री के अन्दर मौजूद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। फैक्ट्री के अन्दर मौजूद कर्मचारी किसी प्रकार जान बचाकर बाहर निकले।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिठूर के मंधना जीटीरोड स्थित पेंट फैक्ट्री में सुबह भयानक आग लग गयी। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी। आनन फानन में सभी अपनी जान बचाकर बाहर निकले का प्रयास करने लगे। फैक्ट्री मालिक ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग टीम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी फैक्ट्री कर्मी को किसी प्रकार बाहर निकाला। जीटीरोड में जाम होने के चलते दमकल विभाग की टीम डेढ़ घंटे में देर से पहुंची सकी। इस दौरान आग ने और विकराल रूप ले लिया।
आज से शुरू हुई जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा
फैक्ट्री के अन्दर पेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाली ज्वलनशील केमिकल की वजह से आग और भयानक होती जा रही थी। भीषण आग को देखतेेे हुए आस पास स्थित फैक्ट्रियों को बंद करा दिया गया। वहीं फैक्ट्री लगे आग से रखे ड्रम एक केे बाद एक फटने लगे। जिससे लोगों दहशत फैल गयी। डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने फैक्ट्री के चारो ओर से घेरकर पानी की बौछारे मारना शुरू किया।
उन्होंने बताया कि दमकल टीम को आग फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
होम लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड के बकाए तक ऐसे उठाएं लाभ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानीय पुलिस व दमकल टीम मौके पर मौजूद है आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की जा रही है।