Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर अब सही मायने में मेट्रो सिटी हो गया : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में मेट्रो रेल के परिचालन का काम समय से पहले पूरा करने पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन की कार्यशैली की तारीफ करते हुये कहा है कि कानपुर वालों को इस सेवा का लाभ बहुत पहले मिल जाता, यदि पिछली सरकारें गंभीरता से कोशिश करतीं।

योगी ने बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाते हुये मेट्रो रेल को परीक्षण के लिये रवाना किया। मेट्रो रेल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक महानगर एवं मां गंगा के तट पर स्थित कानपुर के लोगों के लिये मेट्रो रेल आवागमन को सुविधाजनक और आसान बनायेगी। हालांकि उन्होंने इस सेवा से अब तक कानपुरवासियों के महरूम रहने के लिये पिछली सरकारों के ढुलमुल रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारें यदि थोड़ा भी प्रयास करतीं तो मेट्रो सुविधा का लाभ बहुत पहले ही कानपुरवासियों को मिल गया होता, लेकिन अपने नकारात्मक रवैये और भ्रष्ट नीतियों के कारण पिछली सरकारें इस काम को कर पाने में विफल रहीं।“

उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल का ट्रायल रन अपने निर्धारित समय से पहले प्रारंभ हो रहा है, यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘कानपुर अब सही मायने में मेट्रो सिटी हो गया है।’ योगी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन की दृष्टि से मेट्रो रेल के रूप में एक बेहतरीन सुविधा कानपुर-वासियों को बहुत शीघ्र प्राप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा की मदद से शहर के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर योगी ने भरोसा दिलाया कि “हमारा प्रयास होगा कि आगामी 4 से 6 सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से मेट्रो रेल की सुविधा कानपुरवासियों को दी जा सकें। उन्होंने कहा कि 2017 में सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा को विस्तार देने के लिये तेजी से काम किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसका नतीजा रहा कि चार शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा सुचारू रूप से चल रही है। पांचवें शहर कानपुर में ट्रायल रन शुरु हो गया।

उल्लेखनीय है कि कानपुर में मेट्रो रेल के इस चरण में यहां स्थित आईआईटी से मोतीझील तक, लगभग 09 किलोमीटर के रेल खंड पर मेट्रो सेवा का संचालन होगा। इस खंड का काम 15 नवंबर 2019 को शुरु हुआ था।विगत 19 महीनों से कोरोना की चुनौती के बावजूद उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन ने काम पूरा कर बुधवार से ट्रायल रन भी शुरु कर दिया है।

इस मौके पर केद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव तथा कानपुर के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version