Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर में कोरोना की दस्तक, आईआईटी का छात्र पॉजिटिव

Corona

Corona

कानपुर। कानपुर में कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी है और पहला कोविड पॉजिटिव मरीज आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) का छात्र निकला। यह छात्र कोलकाता सेमिनार में गया था और वापस आने पर जब जांच हुई तो पॉजिटिव पाया गया।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर का एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया है, जिससे आईआईटी परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि आईआईटी ने ऐसी सूचना देने से मना कर दिया, लेकिन देर रात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने पुष्टि की कि आईआईटी का एक छात्र सेमिनार में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता गया था। वापस आने पर जब उसकी रैंडम जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया।

दुनिया पर मंडराया Wuhan-2 का खतरा, कोरोना की ‘सुनामी’ के बीच चीन ने हटाईं सारी पाबंदियां

उस छात्र को कानपुर आईआईटी परिसर में बने आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है और बराबर देखरेख की जा रही है। फिलहाल छात्र किसी भी प्रकार अन्य परेशानी नहीं है और सामान्य है। आइसोलेशन का समय पूरा होने व इलाज होने के बाद छात्र को हॉस्टल भेज दिया जाएगा।

Exit mobile version