कानपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर समाजसेवियों में मदद का भाव है और लगातार पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर जरुरतमंदों के लिए कुछ करना चाहते है। इसको लेकर पुलिस ने आनलाइन नामांकन के लिए वेबसाइट जारी की है। ऐसे में जरुरतमंदों की तीव्र गति से मदद हो सकेगी। यह बातें पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कही।
स्वस्थ व हमदर्द समाज की निशानी है नागरिक पुलिस सहभागिता: पुलिस आयुक्त
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोविड की स्थिति जैसे-जैसे चुनौतीपूर्ण होती जा रही है तो वैसे ही अनेक समाज सेवी कानपुर पुलिस के अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि वे कैसे और किसकी मदद करें। यह एक स्वस्थ व हमदर्द समाज की निशानी है, जिससे नागरिक पुलिस सहभागिता को बल मिलेगा।
अगर आप Driving Licence बनवाने की सोच रहे हैं, तो करना होगा मई तक इंतज़ार
कोविड काल में जरुरतमंदों की मदद करने का अवसर देगी पुलिस, करें नामांकन
कानपुर पुलिस ऐसे स्वंय सेवियों के नाम आमंत्रित करती है जो इस परीक्षा की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहते हैं। यदि आप अपना या अपनी संस्था का नामांकन करते हैं तो आपके नजदीक के थाने से आपका संपर्क कराया जाएगा और आपको जरुरतमंदों की सेवा का अवसर मिल सकता है।
इसके लिए bit.ly/KanpurNagarPoliceCovidRahat इस वेबसाइट पर नामांकन कराना होगा।