कानपुर। पुलिस अफसर महकमे की छवि सुधारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और मातहत रोजाना कुछ ऐसा कर रहे हैं कि खूब किरकिरी हो रही है। बिकरू कांड के बाद अपराधी-पुलिस गठजोड़ उजागर होने के बाद से पुलिस महकमे की आए दिन फजीहत हो रही है। इसी कड़ी में कानपुर में घटमपुर कोतवाली के दरोगजी का कारनामा जुड़ गया।
कानपुर में घाटमपुर कोतवाली के दरोगा जेपी सिंह को अपनी पुलिस चौकी में बैठकर दारू पीना महंगा पड़ गया। दरोगा जेपी सिंह जाजपुर चौकी के इंचार्ज थे और वो अपनी चौकी में बैठकर पुलिस की वर्दी में शराब का लुफ्त उठा रहे थे। तभी उनका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। इस वीडियो के संज्ञान में आते ही एसएसपी प्रतिविंदर सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
देश में कोरोना रिकवरी दर 75 फीसदी के करीब, संक्रमितों का आंकड़ा 30.44 लाख के पार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रह है कि दरोगा जेपी सिंह और उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी थाने में शराब पी रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज कई बार शराब के नशे में दबिश देने पहुंच जाते थे और उनकी ड्यूटी के दौरान शराब पीने की शिकायतें भी उच्चाधिकारियों तक पहुंच रही थीं।
सोशल मीडिया में दरोगा का शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में वीडियो की पुष्टि होने के बाद चौकी इंचार्ज जेपी सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन लिया गया है।
ये वीडियो कानपुर पुलिस का है, जिसे देखने के बाद एसएसपी ने वीडियो में दिखाई दे रहे दारोगा पर कार्रवाई की है। pic.twitter.com/M4sOy1bAiO
— abhishek kumar agnihotri (@abhishe19913644) August 22, 2020
एसएसपी का कहना है इस तरह के मामले में किसी को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस अफसर महकमे की छवि सुधारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और मातहत रोजाना कुछ ऐसा कर रहे हैं कि खूब किरकिरी हो रही है। बिकरू कांड के बाद अपराधी-पुलिस गठजोड़ उजागर होने के बाद से पुलिस महकमे की आए दिन फजीहत हो रही है।