Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर हिंसा: बिल्डर हाजी वसी लखनऊ से गिरफ्तार, क्राउड फंडिंग का है आरोप

Haji Wasi arrested

Haji Wasi arrested

कानपुर। कानपुर में बीते 3 जून को नई सड़क पर दुकान बंद कराने को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस ने इस मामले में क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वासी (Haji Wasi) को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी हाजी वासी (Haji Wasi) पिछले एक महीने से फरार चल रहा था। कानपुर हिंसा के दौरान हाजी वसी ( Builder Haji Wasi) ने आरोपियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई थी।

बता दें कि एसआईटी की टीम ने मुख्य साजिशजकर्ताओं में से एक बिल्डर हाजी वसी (Haji Wasi)  के बेटे अब्दुल रहमान को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। रहमान के खिलाफ भी हिंसा के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी की गिरफ्तारी के लिए रहमान पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। रहमान ने एसआईटी को पूछताछ में कई राज खोले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी है। मिली जानकारी के अनुसार, रहमान ही वसी के सारे बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी और कारोबार की देखरेख करता है।

‘मेरे हीरो, मेरा सपोर्ट पापा’, बेटी रोहिणी ने लालू यादव की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

वहीं कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले अन्य आरोपी बिरयानी दुकान के मालिक मुख्तार बाबा के परिवार के लोगों पर एसआईटी टीम लगातार शिकंजा कस रही है। जेल में बंद मुख्तार बाबा की बेटी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस बेटी के ससुरालीजनों समेत कई लोगों से अब तक पूछताछ कर चुकी है।

Exit mobile version