कानपुर। उत्तर भारत के सबसे बड़े चिडिय़ाघर में घूमने का मजा दर्शक जल्द ही साइकिल से उठा सकेंगे। दर्शकों को चिडिय़ाघर के बाहर आरामदायक और हाईटेक साइकिल मिलेंगी। 76 हेक्टेयर में बने चिडिय़ाघर में साइकिल से घूमकर वन्यजीव देख सकेंगे। इसके अलावा पैदल चलने वाले दर्शकों की थकान मिटाने के लिए भी मसाज सेंटर और फिश स्पा भी होगा।
AIIMS प्रशासन ने हड़ताली नर्सों को किया आगाह, ड्यूटी पर न आए तो कटेगा वेतन
चिडिय़ाघर को आधुनिक बनाने के लिए जू प्रशासन ने एक कंपनी से करार किया है जो इसका स्वरूप बदल कर इसे नए साल में नए अंदाज में दर्शकों के सामने लाएगी। खास बात यह है कि टिकट से लेकर इन सभी सुविधाओं का लुत्फ उठाने के लिए घंटों लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। टिकट टाइम स्लॉट के साथ ऑनलाइन बुक किया जाएगा। सहायक निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि दर्शकों को वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जिनकी उन्हें दरकार है। चिडिय़ाघर का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण दर्शकों की थकावट का ख्याल रखते हुए उन्हें साइकिल मुहैया कराई जाएंगी।
यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में जनता चाहती है बदलाव : अरविंद केजरीवाल
शुरुआत में 50 साइकिल से यह सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा पैदल चलने वाले दर्शक जब चिडि?ाघर घूम चुके होंगे तो थकावट मिटाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए मसाज दिए जाने की व्यवस्था भी होगी। फिश स्पा की भी व्यवस्था भी होगी। इसके तहत पानी में दांत विहीन मछलियों के बीच पैर डाला जाता है। चिडियाघर में छोटे छोटे उद्योग से जुड़े ग्रामीणों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिससे उनके उत्पादों की मार्केटिंग हो सके। यह प्रदर्शनी समय-समय पर लगेंगी। इसका एक दिन निश्चित किया जा सकता है।