Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गंगा में डूब कर कांवड़िये की मौत

drowning

6 children died by drowning in a pond

बदायूँ। महाशिवरात्रि क पर्व पर देवादिदेव महादेव का अभिषेक के लिए गंगाजल लेने परिवार व जत्थे के साथ राजस्थान से आए कांवड़िये (Kanwariyas) की शनिवार दोपहर उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगाघाट पर डूब (Drowned) कर मौत हो गई।

उझानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगाघाट पर राजस्थान के जिला भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र के गांव सेवला में रहने वाला प्रेमसिंह (45) सुबह अपने परिवार व जत्थे जे साथ कछला गंगाघाट पहुंचा था। यहां सभी लोग बारी-बारी स्नान करके जल भर रहे थे। प्रेमसिंह स्नान करने उतरा तो अचानक गहरे पानी में चला गया।

प्रेमसिंह को डूबता देख साथी कांवड़ियों में अफरातफरी मच गई। वहां स्नान कर रहे कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन इस कोशिश में ये लोग खुद डूबने लगे तो वहां से अलग हट गए। परिजनों ने भी घाट से शोर मचाया तो वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी।

गोताखोरों ने काफी देर उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। जिस स्थान पर प्रेमसिंह डूबा था, वहां से लगभग आधा किलोमीटर दूर उसका शव गोताखोरों को मिला।

Exit mobile version