Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी के मंत्री ने मूंगफली विक्रेता के घर किया भोजन

kapil dev

इटावा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev) ने सोमवार को दलित मूंगफली विक्रेता के घर पर भोजन किया।

बाबूराम चक मूंगफली बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बाबूराम की पत्नी रूबी बताती है कि उन्होने मंत्री जी को खाने के लिए भिंड,रयाता के अलावा रोटी,चटनी आदि बनाई थी । मंत्री भोजन करने के बाद बेहद खुश हुए है । रूबी बताती है कि उन्होने अपने परिवार के जीवन उत्थान के लिए श्री अग्रवाल से अनुरोध किया है जिस पर उन्होने मदद का भरोसा दिया है ।

मंत्री के साथ डीएम श्रीमती श्रुति सिंह एसएसपी जय्रपकाश सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष संजीव राजपूत महामंत्री शिवाकांत चौधरी,प्रशांत राव,अन्नू गुप्ता,जितेंद्र गौड,सुशांत राजपूत आदि भी शामिल रहे ।

पूर्व राज्यपाल ने योगी से की मुलाक़ात, उत्तराखण्ड विधानसभा की अध्यक्ष ने भी की भेंट

दो दिनी दौरे पर सोमवार को इटावा पहुंचे श्री अग्रवाल ने अधिकारियो से संक्षिप्त बातचीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधियों और चुंनिदा कार्यकर्त्ताओ से बैठक की। दोपहर सवा दाे बजे वह मलिन बस्ती सुमार सती मुहल्ला मे मूंगफली बेचने वाले बाबूराम चक के घर भोजन करने के लिए मंत्री पहुंच गये ।

भाजपा जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी बताते है कि अग्रवाल दूसरे दिन यात्रि मंगलवार को बसरेहर विकास खंड के खेडाहेलू गांव मे जन चौपाल मे हिस्सा लेगे करीब एक घंटे तक लोगो की समस्याओ को सुनेगे ।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी

Exit mobile version