Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव की तैयारी में जुटी BSP, युवाओं पर भरोसा जता रहीं मायावती

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। यूपी में बसपा की चीफ मायावती युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिखा रही है। बता दें कि, बसपा अब यूपी विधानसभा चुनाव में टिकटों की भागीदारी में भी युवाओं को बढ़-चढ़कर मौका देने पर विचार कर रही है। बसपा पार्टी करीब 50% से भी ज्यादा युवाओं को विधानसभा में टिकट दे सकती है।  इसके लिए लॉयल्टी टेस्ट भी शुरू किया गया।

मायावती ने युवाओं को दिया यूथ संदेश

बीएसपी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को पार्टी में जोड़ने का प्रयास कर रही है। मायावती ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से लगातार अपना संदेश यूथ के बीच में पहुंचा रही हैं।

तीन बेटियों के कंकाल मिलने के बाद मिला मां का लटकता शव, मचा हड़कंप

 सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे भी हुए एक्टिव

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा विधानसभा चुनाव से पहले काफी सक्रिय हो गए हैं। राज्य के अलग-अलग शहरों में यूथ सम्मेलन कर रहे हैं। हाल ही में लखनऊ में आयोजित यूथ सम्मेलन में उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के टिप्स दिए। उन्हें बताया गया कि बीजेपी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैसे एक्टिव रहना है।

2022 इलेक्शन की तैयारी में जुटी BSP

बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी लगातार बीएसपी के लिए पूरे देश अलग-अलग स्टेट में जाकर बीएसपी को मजबूत करने की कवायद कर रहे हैं और यूथ को लगातार बीएसपी में जोड़ रहे हैं। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी के गठबंधन की तैयारी कर 2022 पंजाब इलेक्शन की तैयारी में लग गए हैं।

यूथ को जोड़ने की कोशिश में बसपा

बीएसपी में यूथ को लगातार जोड़ने की कवायद की जा रही है। ऐसे में टिकट की भागीदारी में उन युवाओं को भी मौका दिया जाएगा, जिनका समर्पण बसपा की नीतियों और विचारधारा के साथ चलता है। बसपा ने पार्टी नीतियों को आगे ले जाने वाले युवाओं को टिकटों में भी बराबर की हिस्सेदारी दी जाने की तैयारी शुरू कर दी।

युवाओं को प्रेरित कर रहीं मायावती

बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि, मायावती युवाओं को लगातार आगे आने की बात कह रहीं हैं। वो उनसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए कह रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से फेसबुक और ट्विटर के जरिए बसपा की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अगर युवाओं का बसपा के प्रति रुझान बढ़ता है, तो टिकट में उनकी भागीदारी बढ़ जाएगी।

Exit mobile version