Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक मंच पर फिर से हंसाने आ रहे हैं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

Kapil Sharma and Sunil Grover

Kapil Sharma and Sunil Grover

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का लोगों को हंसाने का कारवां जारी है। वह कई सालों से अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं। इतनों सालों मे हमने इस शो के कई रंग-रूप देखे, लेकिन कपिल के अंदाज में कोई फर्क नहीं आया।

शो कई बार विवादों में रहा, पर उन्होंने अपनी काबिलियत से शो आगे बढ़ाते रहे। वह जब अपने साथियों के साथ मंच पर आते हैं, तो ठहाकों की लड़ी सी लग जाती है। कीकू शरदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चटर्जी और चंदन इसमें उनका भरपूर साथ देते आ रहे हैं। लेकिन एक स्टार और है, जिसकी कमी आज भी लोगों को खलती है।

हम सभी जानते हैं कि एक विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो में आने से मना कर दिया था। झगड़े के बाद सुनील ने भले ही ये शो छोड़ दिया हो, लेकिन लोग आज भी उनका निभाया हुआ किरदार ‘गुत्थी’ और ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ नहीं भूले हैं। दरअसल, दर्शक सुनील को शो में वापस लाने की मांग करते रहे हैं।

महाराजा सुहेलदेव की 1012वीं जयंती पर डॉ. दिनेश शर्मा ने किया माल्यार्पण

शो मेकर्स उन्हें वापस लाने की तैयारी में जुटे हैं। सालों बाद सुनील फिर से कपिल के साथ लोगों को हंसाते नजर आएंगे। कोइमोइ.कॉम की खबर के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लंबे समय से सुनील और कपिल के बीच लड़ाई को सुलझाने में लगे हुए हैं। सलमान सुनील को काफी पसंद करते हैं, उनकी बॉन्डिंग भी अच्छी है. इसलिए शो के प्रोड्यूसर होने के नाते वो चाहते हैं कि सुनील फिर से शो में आएं।

मेकर्स भी सुनील को वापस बुलाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। अब देखना ये होगा कि सुनील का क्या फैसला होता है।

बता दें कि कुछ साल पहले कपिल और सुनील की फ्लाइट में लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. हालांकि, कपिल ने बाद में उनसे बहुत माफी भी मांगी थी और कोशिश भी की थी कि सुनील शो में वापस आ जाएं, पर सुनील काफी खफा थे। वह नहीं माने।

हालांकि वे इस घटना के बाद कई मौकों पर मिल भी चुके हैं। बीच-बीच में एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते रहे हैं, लेकिन काम के लिए साथ नहीं आए। अगर ये खबर सही साबित होती है तो दर्शक जल्द ही सुनील और कपिल को फिर से साथ देख पाएंगे।

Exit mobile version