Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपिल शर्मा ने छाबड़िया के खिलाफ दर्ज करवाई एक और एफआईआर

kapil sharma

कपिल शर्मा

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार डिजाइनर को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने धोखाधड़ी और रुपयों की हेराफेरी करने के आरोप में यह कार्रवाई की है। बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब उनपर वैनिटी वैन बनाने के नाम पर करोड़ो की ठगी का भी आरोप लगाया है। पुरानी एफआईआर के साथ ही छाबड़िया के खिलाफ मुंबई पुलिस एक और नई एफआईआर दर्ज कर दी है।

GATE 2021 के आज जारी होंगे एड्मिट कार्ड,  देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

साल 2020 में कपिल शर्मा ने आरोप लगा कर सबको चौका दिया था। कथित रूप से कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी करने के लिए पुलिस में शिकायत कपील शर्मा ने दर्ज करवाई थी। गुरुवार को मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच ने कॉमेडियन को अपना बयान दर्ज करने के लिए समन दे कर पेश होने के लिए कहा था, जिसके चलते कपिल शर्मा क्राईम ब्रांच के कार्यालय पहुंच पर बयान में दिलीप छाबड़िया पर उनके रुपये ठगने का आरोप लगाया।

UPSC CDS एग्जाम के लिए एड्मिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

शर्मा ने बयान में कहा कि दिलीप को एक वैनिटी वैन बनवाने का ऑर्डर दिया था। उन्होंने लगभग 6 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन रुपए देने बावजूद दिलीप छाबड़िया ने कपिल को वैनिटी वैन बनाकर नहीं दी। साल 2017 में दिलीप को वैनिटी वैन बनाने का ऑर्डर दिया था और रकम का भुगतान भी किया था।

Exit mobile version