Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपिल शर्मा बोले- हम आपके साथ हैं, बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए

kapil sharma

कपिल शर्मा

नई दिल्ली| कॉमेडियन कपिल शर्मा किसानों को सपोर्ट करते हुए उनके साथ खड़े हुए हैं। कपिल ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है। कहा है कि किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को सपोर्ट करते हुए लिखा है कि हल चीज का हल होता है, बातचीत से इस मसले का भी हल निकाला जा सकता है।

कपिल शर्मा लिखते हैं, “किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग न देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता कि बातचीत से उसका हल न निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग फार्मर्स लगाया है।

धान खरीद पर लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : सहगल

किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले।हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।#farmers

सिर्फ कपिल शर्मा ने ही नहीं, बल्कि सिंगर गुरु रंधावा, दिलजीत दोसांझ और हिमांशी खुराना ने भी किसानों को सपोर्ट किया है। दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने को चार दिन हो चुके हैं।

Exit mobile version