राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस एक बार फिर दो फाड़ होती नजर आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि सभी वोटर्स का सम्मान करना चाहिए। सिब्बल ने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए। चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से। वोटर्स समझदार होते हैं। उन्हें अपने अधिकारों का पता होता है। किसे वोट करना है कैसे वोट करना है उन्हें मालूम होता है। चाहे वो दक्षिण से हो, उत्तर के राज्यों से हो, पश्चिम बंगाल से या फिर किसी अन्य इलाके से।
वहीं, राहुल के इस बयान को लेकर कांग्रेस की तरफ से सफाई पेश की गई थी। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो उनके निजी अनुभव के आधार पर है। राहुल गांधी ने भारत के किसी राज्य या हिस्से के लोगों का अनादर नहीं किया है।
माजुली के असिंचित क्षेत्रों में लेमनग्रास लगाया जाएगा: डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी
त्रिवेंद्रम में राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी ने भी निशाना साधा था। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर गांधी परिवार को उत्तर भारत के लोगों के प्रति हीन भावना है तो फिर ये लोग उत्तर भारत में राजनीति क्यों कर रहे हैं। राहुल गांधी जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहे हैं, उसी इलाके से उनकी मां सोनिया गांधी सांसद हैं। राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो माफी के लायक नहीं है।
किसान जैविक खेती पर जोर दें, रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से बचें : आनंदीबेन पटेल
क्या था राहुल का बयान
बता दें कि त्रिवेंद्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि पहले 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद रहा। इसलिए मुझे अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना नया अनुभव था क्योंकि मैंने देखा कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि संजीदगी से उस पर विचार करते हैं।