Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीडीपी में जबरदस्त गिरावट पर कपिल सिब्बल बोले- सिर्फ़ भाषण ,ज़ीरो शासन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जीडीपी में जबरदस्त गिरावट पर ट्वीट कर चिंता जताई है। कपिल सिब्बल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में कहा कि मोदी जी क्या आपको याद है? अच्छे दिन, सब का साथ सब का विकास, आपने कांग्रेस को 60 साल दिये मुझे सिर्फ़ 60 महीने दो। पकोड़े तलने का वक्त आ गया है-वो भी नहीं बिकेंगे ! सिर्फ़ भाषण-ज़ीरो शासन।

कांग्रेस नेता व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी जीडीपी को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जिस तरह हमने सकल घरेलू उत्पाद के 23 फीसदी गिरने की दिल तोड़ने वाली खबर सुनी। दुरभाग्य से यह 40 सालों में सबसे खराब गिरावट रही है। उम्मीद है और दुआ भी करता हूं कि इसे भी ‘ईश्वर के कदम’ का जिम्मेदार न ठहराया जाए।

तमिलनाडु के सलेम में मिलेगी मोदी इडली, 10 रुपये में 4 इडली सांभर के साथ

सोमवार को आए जीडीपी के आंकड़ों ने देश में सभी की चिंता बढ़ा दी है। तमाम विपक्षी नेताओं से लेकर आम जनता भी इसको लेकर परेशानी महसूस कर रही है। प्रबुद्ध वर्ग भी जीडीपी के गिरकर -23.9 फीसदी पर आने को लेकर चर्चा कर रहा है।

कोविड-19 संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आयी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े आज जारी किए हैं। इन आंकड़ों में जीडीपी में भारी गिरावट दिखी है। सकल घरेलू उत्पाद में इससे पिछले वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

बता दें कि अलग-अलग रेटिंग एजेंसियों और इंडस्ट्री के जानकारों ने पहली तिमाही में जीडीपी में गिरावट आने के अनुमान दिए थे। इसकी साफ तौर पर वजह बताई गई कि कोरोना वायरस महामारी और उसको रोकने के लिये लगाए ‘लॉकडाउन’ के चलते औद्योगिक उत्पादन गिरा है, देश में सकल घरेलू उत्पाद में बेतहाशा कमी आई है और रोजगार के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट है।

Exit mobile version