Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपिल सिब्बल ने छेड़ा ईवीएम से ‘छेड़छाड़’ का राग, राजनीतिक दलों को बताया वेरीफिकेशन का तरीका

Kapil Sibal

Kapil Sibal

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान हो संपन्न गए हैं। अभी सातवें चरण में कई राज्यों में कराए जाने हैं। वोटरों को लामबंद करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। साथ विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच ईवीएम (EVM) मशीन की सुचिता परखने के लिए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने एक खास चार्ट तैयार किया है। उन्होंने कहा कि मतदाता को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि उसने जिसे वोट दिया उसे ही गया है।

छेड़छाड़ की संभावना से नहीं किया जा सकता है इंकार

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्ब​ल (Kapil Sibal) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि इन मशीनों ( EVM) से छेड़छाड़ की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है। हम यह नहीं कह रहे कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई हैं और नहीं की गई है। ऐसा तो है नहीं कि किसी मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। किसी भी मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है। हमें विश्वास है लेकिन मतदाता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका वोट उस उम्मीदवार को गया है जिसे उसने वोट दिया है। वोटों की संख्या और समय में अंतर होगा तो आपको पता चल जाएगा। मैंने यह जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की और एक चार्ट सभी के लिए बनाया है।

जानें ईवीएम खोलने से पहले क्या करना है?

सिब्बल (Kapil Sibal)  ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि मतदान के नतीजे चार जून को आएंगे। मैं जनता और राजनीतिक दलों को इस बात से अवगत कराना चाहता हूं कि जब मशीनें (ईवीएम) खुलेंगी तो आपको क्या करना चाहिए। इसलिए मैंने सभी दलों और सभी मतगणना एजेंटों के लिए एक चार्ट बनाया है।

मतगणना एजेंटों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

उन्होंने (Kapil Sibal) आगे कहा कि इस चार्ट में कंट्रोल यूनिट (CU) नंबर, बैलट यूनिट (BU) नंबर, और वीवीपैट आईडी मौजूद होंगे। साथ ही पेपर सील होंगे। तीसरा स्तंभ बहुत महत्वपूर्ण है। तीसरे कॉलम में चार जून 2024 लिखा है और मशीन खुलने का समय नीचे लिखा है। इस समय में अगर कोई फर्क होगा तो आपको पता चल जाएगा कि मशीन पहले से ही कहीं खुल चुकी है। फिर, कंट्रोल यूनिट का सीरियल नंबर भी यहां लिखित रूप में होगा, आपको उसका भी मिलान करना होगा।’

लेह जा रहे स्पाइसजेट विमान में आई खराबी, फ्लाइट में सवार थे 135 यात्री

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्ब​ल %2LS

Exit mobile version