सिद्धार्थनगर। कोतवाली कपिलवस्तु प्रभारी महेश सिहं के नेतृत्व में शनिवार पांच तस्करो को 05 मोटर साइकिल के साथ 08 बोरी डाई , 03 बोरी यूरिया, 01 बोरी पोटाश नेपाल राष्ट्र को तस्करी कर ले जाने के प्रयास में पोखर भिटवा आम के बाग से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
तस्करी में लिप्त अमित मिश्रा पुत्र अष्ठ भुजी मिश्रा सा० तितिरखा थाना गनेशपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र,आदित्य पुत्र राजकुमार सा० पुरनिहवा थाना कपिलवस्तु, नेपाल राष्ट्र, मोo इमरान पुत्र मोo इरशाद सा० वसन्तपुर जशोधरा गॉवपालिका रंगपुर थाना कपिलवस्तु, नेपाल राष्ट्र,अमरीश पुत्र जगदीश सा० बजहा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर,अरशद पुत्र जमीर सा० बजहा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार करके उनके पास से 05 अदद मोटर सायकिल कुल कीमत करीब 200000/- रु, डाई 08 बोरी कीमती करीब 14400/- रु,पोटाश -01 बोरी कीमती करीब 1000/- रु,यूरिया 03 बोरी कीमती करीब -900/- रु बरामद किया गया।
इस दौरान पुलिस कार्यवाही में महेश सिहं थानाध्यक्ष कपिलवस्तु,उ० नि० संजीव शुक्ला, का० हरिशंकर पासवान,दिलीप कुमार, सलीम अहमद, अभिषेक कुमार, शिवपूजन वर्मा, वेद प्रकाश यादव शामिल रहे।