सिद्धार्थनगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कपिलवस्तु जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व लुम्बनी विकास कोष के निवर्तमान सदस्य राजेश ज्ञावाली एवं उद्द्योग वाणिज्य संघ के कोषाध्यक्ष ने वरिष्ठ पत्रकार नारद कोहार एवं ध्रुव नारायण यादव के साथ नवलपरासी जिले के सांसद एवं वरिष्ठ उद्दोगपति विनोद चौधरी से मुलाकात कर कपिलवस्तु जिले के विकास के लिए समसामायिक चर्चा किया। उक्त जानकारी देते हुए लुम्बिनि विकास कोष के निवर्तमान सदस्य राजेश ज्ञावाली ने बताया कि सांसद विनोद चौधरी राजनीति में होने के साथ साथ सफल उद्दोगपति भी है इसलिए उनसे कपिलवस्तु जिले में भी कोई उद्द्योग लगाए जाने के लिए माग की गई जिससे कपिलवस्तु के युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात ऐतिहासिक है, क्योंकि निश्चित ही विकास के लिए अच्छे प्रयास किये जायेंगे, जिससे आने वाले समय मे कपिलवस्तु जिला नेपाल के नक्से में एक अलग पहचान मिल सके। क्योंकि कपिलवस्तु जिला सांस्कृतिक एवं पर्यटकीय होने के साथ साथ अच्छे से उद्द्योग जगत में प्रवेश करेगा तो निश्चित ही कपिलवस्तु जिला नेपाल के जिलों में महत्वाकांक्षी जिले शामिल होगा।
कपिलवस्तु के विकास के लिए सांसद से मिले राजेश ज्ञावाली
