हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर के जन्मदिन की 100वीं सालगिरह पर पूरा कपूर खानदान (Kapoor Family) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने दिल्ली पहुंचा। पीएम से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही। अब इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है जहां रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रीमा कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, निखिल नंदा, रिद्धिमा कपूर साहनी और भरत साहनी पीएम से बात करते दिखाई दिए।
पीएम (PM Modi) ने बोला- कट
वीडियो में रणबीर ने बताया कि कैसे देश के प्रधानमंत्री (PM Modi) से मिलना उनके परिवार के लिए गौरव की बात है। साथ ही बताया कि लगभग एक हफ्ते से सब पीएम से मिलने को लेकर नर्वस हो रहे थे और ये सोच रहे थे कि कैसे-क्या बात करेंगे।
रणबीर बोले- पिछले हफ्ते जो हमारी फैमिली व्हाट्सएप ग्रूप है, हम यही डिसाइड कर रहे थे कि कैसे आपको कहेंगे प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी, रीमा बुआ तो मुझे रोज फोन कर के पूछती थीं कि क्या मैं ये पूछ सकती हूं, वो बोल सकती हूं।
रणबीर को जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा- मैं भी आपके परिवार का हूं, आपका जो मन करे वो मुझसे कह सकते हैं। इसके बाद राज कपूर की बहन रीमा कपूर पीएम से अपनी बात कहती हैं। रीमा अटकते हुए बोलती हैं- आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी… उनके इतना कहते ही पीएम मोदी फिल्मी स्टाइल में ‘कट’ बोल देते हैं। इस पर सब हंसने लगते हैं।
रीमा आगे कहती हैं- इतने कीमती वक्त में आपने सबको आमंत्रित किया, राज कपूर के 100वीं बर्थडे के अवसर पर। हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं, और पापा के पिक्चर के गाने की दो लाइन याद आ गई, मैं ना रहूंगी तुम ना रहोगे, लेकिन रहेंगी निशानियां। आपने इतना सम्मान प्यार दिया है, आज के दिन को सारा भारत देखेगा, नरेंद्र मोदीजी प्राइम मिनिस्टर हमारे, उन्होंने कपूर परिवार को कितना सम्मान दिया।
पीएम मोदी (PM Modi) ने राज कपूर के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया और कहा कि उनके 100 साल की यात्रा जो बनेगी वो कितना अद्भूत होगा। रीमा ने एक इंसीडेंट को याद करते हुए बताया राज कपूर के नाम से उन्हें आज भी फ्री टैक्सी राइड मिलती है। इसके बाद पीएम ने एक आइडिया सुझाया और कहा कि एक काम हो सकता है क्या? खासकर कि सेंट्रल एशिया एक ऐसी फिल्म बने जो वहां के लोगों के दिल दिमाग पर असर डाले। राज साहब का आज भी बहुत कंट्रोल है लोगों पर। सेंट्रल एशिया में बहुत बड़ी ताकत है, तो हमें ऐसी कोशिश करनी चाहिए कि कोई लिंक बने।
रीमा ने बताया कि राज कपूर जैसे छोटे से कल्चरल एम्बैसेडर थे। लेकिन हमारे प्राइम मिनिस्टर ने तो हमें ग्लोबल मैप में डाल दिया है। हमारे परिवार का हर एक सदस्य बहुत गर्व करता है आप पर। इसके बाद पीएम ने कहा कि योगा के प्रभाव पर बात की, इसपर रिद्धिमा ने बताया कि उनका, मां नीतू और करीना की योगा में बहुत रुचि है। अरमान ने बताया कि नाना राज कपूर से इंस्पायर होकर वो एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जब चुनाव हारने के बाद पीएम (PM Modi) ने देखी फिल्म
पीएम (PM Modi) ने आगे फिल्मों की ताकत पर बात करते हुए कहा कि जनसंघ का चुनाव था जिसमें वो हार गए। लेकिन तो उससे उबरने के लिए वो मूवी देखने चले गए, जो कि राज कपूर की फिर सुबह होगी थी। पीएम मोदी ने कहा- जनसंघ के दो नेता जो चुनाव हार गए और मूवी देखने गए फिर सुबह होगी और आज देखिए सुबह हुई। मैं चाइना में था आपके पिता जी का एक गाना था तो मैंने अपने दोस्तों से कहा- इसको मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करो और ऋषि (कपूर) साहब को भेजो। वो इतना खुश हुए।
आलिया भट्ट ने बताया कि आप अफ्रीका गए थे तो वहां मेरी फिल्म का गाना गुनगुनाया जा रहा था, जो हम सबको बहुत अच्छा लगा। लेकिन मैंने ये काफी देखा है कि हिंदी भले ही लोगों को समझ ना आए लेकिन सुनते बहुत हैं। आज भी राज कपूर जी के गाने सुने जाते हैं। लोग कनेक्ट करते हैं। इसी के साथ आलिया पीएम मोदी से पूछा क्या आप गाने सुन पाते हैं। तो वो बोले- मैं सुन लेता हूं कभी हो पाए तो।
’99 पर्सेंट गलती पुरुषों की होती है…’, अतुल सुभाष की सुसाइड पर बोलीं कंगना रनौत
सैफ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा आपने हमारे लिए दरवाजे खोले हैं। आप पहले प्रधानमंत्री हैं जो जिनसे मैं मिला हूं। मैं आपको बधाई देता हूं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। फिर पीएम ने बताया कि मैं आपके पिताजी (मंसूर अली खान पटौदी) को मिला हूं। मुझे लगा था कि आज मैं तीन पीढ़ी से मिलूंगा, लेकिन आप तीसरी पीढ़ी को लाए नहीं।
रणबीर ने आगे बताया कि वो राज कपूर जी की याद में उनकी 10 बेहतरीन फिल्मों का चयन किया है जिसका 13 दिसंबर को मुंबई में प्रीमियर किया जाएगा, इसमें पूरी फिल्म इंडस्ट्री को आमंत्रित किया गया है। वीडियो में कपूर परिवार की ओर से पीएम को दिए गए तोहफों की झलक भी दिखी, जहां रिद्धिमा ने अपने हाथों से बना एक गिफ्ट दिया।