Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन होगा ग्रेट, करण जौहर ने की अनाउंसमेंट

Karan Johar

Karan Johar

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है।

करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कॉफी विद करण सीजन 08 की अनाउंसमेंट की। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, पता चला, मेरी अपनी अंतरात्मा भी मुझे ट्रोल करना चाहती है। लेकिन वह क्या सोचता है, इस पर ध्यान न दें, मैं अभी भी सीजन 8 बना रहा हूं।

करण (Karan Johar) वीडियो में अपनी अंतरात्मा से बात करे रहे हैं। करण की अंतरात्मा उन्हें उन सब बातों के लिए ट्रोल करती है जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जाता है। आत्मा कहती है की पिछला सीजन काफी ठंडा था। इसी के साथ बता रहा है की शो में बदलाव लाने की जरूरत है। फिर करण कहते है की वह इस नए सीजन में शादीशुदा कपल्स को बुलाएंगे या फिर इस बार क्रिकेटर्स को शो में इनवाइट करेंगे।

इस दिन रिलीज होगा Tiger 3 का ट्रेलर, जानें कब थियेटर में गूँजेगी दहाड़

कॉफी विद करण का नया सीजन 26 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा।

Exit mobile version