Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल हुये करण जौहर परिवार के साथ एयरपोर्ट पर आए नज़र

Karan Johar Family Airport

करण जौहर का परिवार एयरपोर्ट पर हुआ स्पॉट

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी और करण जौहर समेत कई स्टार्स को ट्रोल किया गया। ट्रोलिंग के बाद करण जौहर अब हाल ही में पहली बार परिवार के साथ नजर आए। दरअसल, करण जौहर परिवार के साथ मुंबई के प्राइवेट में नजर आए। इस दौरान उनके साथ दोनों बच्चे यश और रूही और उनकी मां भी नजर आईं।

करण ने हाल ही में अनाउंस किया कि वह जल्द ही बच्चों की पिक्चर बुक लेकर आ रहे हैं। करण जौहर ने ट्वीट किया था, ‘आप सभी के साथ कुछ खास शेयर करने के लिए उत्साहित हूं। बच्चों के लिए मेरी पहली पिक्चर बुक The big thoughts of little LUV जल्द ही आ रही है। धन्यवाद ट्विंकल खन्ना। पिक्चर बुक juggernaut.in द्वारा प्रकाशित की जाएगी।’

बॉलीवुड की कई हस्तियों ने लिखा ‘खुला पत्र’, रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ने का लगाया आरोप

करण की यह पिक्चर बुक उनके पैरेंट‍िंग एक्सपीरियंस से प्रेरित है। करण के इस अनाउंसमेंट पर उन्हें सेलेब्स ने बधाई दी है। बता दें इससे पहले करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय’ लिखी है। इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा हुआ था। करण की ऑटोबायोग्राफी काफी चर्चा में रही थी।

Exit mobile version