Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करण जौहर ने मधुर भंडारकर से कहा- टाइटल से लेकर ऑडियंस तक सबकुछ है अलग

Karan Johar

कारण जौहर

नई दिल्ली| करण जौहर ने सीरीज टाइटल विवाद को लेकर मधुर भंडारकर से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि सीरीज का नाम बदला हुआ है। दरअसल, मधुर भंडारकर ने करण पर उनके शो के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर मधुर ने करण जौहर को नोटिस भी भेजे थे।

ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर मधुर भंडारकर से माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि फॉर्मेट, नेचर, ऑडियंस और सीरीज का टाइटल अलग है। इतना ही नहीं करण जौहर ने लिखा कि उनका इरादा भी किसी भी तरह से मधुर भंडारकर को परेशान करने का नहीं था।

करण जौहर ने लिखा, ‘मुझे पता है कि आप मुझसे परेशान हैं। मैं विनम्रतापूर्वक पिछले कुछ हफ्तों के दौरान आपके द्वारा की गई किसी भी शिकायत के लिए माफी मांगता हूं।

काजल अग्रवाल ने रेड बैकलेस ड्रेस से इंटरनेट पर लगाई आग

हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपनी अपकमिंग सीरीज का नाम ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ चुना है। जैसा कि हमारा टाइटल अलग है, मैंने आपको परेशान करने के लिए ऐसा नहीं किया है। हम आपको बताना चाहते हैं कि शो का नेचर, ऑडियंस, टाइटल और काम करने का तरीका अलग है।’

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मधुर भंडारकर ने दावा किया था कि करण और उनके साथ अपूर्व मेहता ने उनसे उनके शो बॉलीवुड वाइव्स के टाइटल लिए निवेदन किया था। मधुर ने इस बात के लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि उनका प्रोजेक्ट चल रहा था।

Exit mobile version