Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

… और बिक गया धर्मा प्रोडक्शंस, इस कंपनी ने खरीदी आधी हिस्सेदारी

Dharma Productions

Dharma Productions

वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला अब फिल्म निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) कंपनी के हिस्सेदार हो गए हैं। खबर है कि उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस के 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। पूनावला ने 1000 करोड़ रुपये में यह डील की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस करार के तहत फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रॉडक्शंस (Dharma Productions) का वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ रुपये किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अदार यह निवेश अपनी पर्सनल कैपेसिटी में कर रहे हैं। वे धर्मा प्रोडक्शंस के 50 प्रतिशत के हिस्सेदार बन गए हैं।

50 फीसदी पर करण जौहर का रहेगा स्वामित्व

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) में प्रमुख हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में अदार पूनावाला ने रिलायंस और सारेगामा को पीछे छोड़ दिया है। पूनावाला ने धर्मा का 50 फीसदी हिस्सा लिया है, शेष 50 फीसदी पर करण जौहर का स्वामित्व रहेगा।

700 साल बाद महाकुंभ की अभूतपूर्व निगहबानी करेंगे प्रयागराज के कोतवाल

इस डील के विषय में टिप्पणी करते हुए करण जौहर ने कहा, ‘शुरुआत से ही धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) दिल छू लेने वाली कहानी कहने का पर्याय रहा है, जो भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है। मेरे पिता ने ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखा था, जो एक स्थायी प्रभाव छोड़ें और मैंने अपना करियर उस नजरिए को विस्तार देने के लिए समर्पित किया। आज, जब हम अदार साथ मिलकर काम कर रहे हैं, तो हम धर्मा की विरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं’।

Exit mobile version