Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करण मेहरा को आई बेटे की याद, बोले- तुम्हें देखें 75 दिन हो गए…..

karan mehra

karan mehra

टीवी अभिनेता करण मेहरा घरेलू हिंसा की वजह से बीते दिनों सुर्खियों में थे। पत्नी निशा रावल के आरोपों के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। करण और निशा का एक बेटा काविश है जो इस वक्त अपनी मां के साथ है। अब करण ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है और बताया कि वह उसे कितना याद कर रहे हैं।

वीडियो में काविश काफी छोटे हैं और जमीन पर बैठे हुए हैं। उनके सामने करण हैं। काविश अपना कैप निकालते हैं और फिर करण उन्हें दोबारा पहना देते हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा- ‘75 दिन हो गए तुम्हें देखे हुए छोटे मेहरा और दिन अभी आगे गिन रहा हूं।‘

निशा ने करण मेहरा के खिलाफ गोरेगांव में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में काफी समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। बता दें कि करण ने अभिनेत्री निशा से 24 नवंबर 2012 को शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे को छह साल तक डेट किया था। साल 2017 में उनका एक बेटा हुआ।

15 अगस्त पर बाबा विश्वनाथ के तिरंगा श्रंगार स्वरूप के दर्शन कर भक्त हुए मंत्रमुग्ध

करण ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। उनके किरदार का नाम नैतिक सिंघानिया था। इस सीरियल के बाद वो घर-घर में मशहूर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने ‘नच बलिए 5’, ‘नच बलिए श्रीमान वर्सेस श्रीमती’ और ‘बिग बॉस 10’ जैसे शोज में हिस्सा लिया था।

Exit mobile version