Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करीना ने शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए किया था मना

करीना चेन्नई एक्सप्रेस

करीना चेन्नई एक्सप्रेस

मुंबई| रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। करीना कपूर का कहना है कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।

दिशा सलियान की मौत से पहले का पार्टी वाला वीडियो वायरल

करीना ने बताया कि रोहित शेट्टी उन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में लेना चाहते थे। लेकिन उस समय वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘तलाश’ की शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था।

नेपोटिज्म पर दिया था अपना रिएक्शन

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना के कहा था कि फिल्मी घराने से संबंध रखना आपकी मुश्किलों को कम कर देता है, लेकिन फिल्म जगत में आप सिर्फ नेपोटिज्म के भरोसे नहीं टिक सकते हैं। यहां टिके रहने के लिए आपको भी मेहनत करनी पड़ती है।

करीना ने कहा था, ’21 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में मैं सिर्फ नेपोटिज्म के चलते नहीं टिक पाई हूं। मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की एक लंबी लिस्ट बता सकती हूं जो ये नहीं कर पाए।’ करीना ने यह भी कहा था कि एक डॉक्टर का बच्चा जाहिर तौर पर अपने पैरेंट्स की तरह ही बनना चाहेगा। ठीक उसी तरह एक सेलिब्रिटी का बच्चा भी वही करता है जो वह बपचन से देखते आया रहा है।

सामने आई मुंबई पुलिस दिशा सालियान मौत केस में बड़ी लापरवाही, क्या है सच?

करीना ने आगे कहा था, ‘मैंने भी स्ट्रगल किया है, लेकिन वो उतना बड़ा नहीं है जैसे कि कोई एक शख्स अपनी जेब में सिर्फ 10 रुपये के साथ मुंबई आता है। लेकिन इसके लिए मैं खूद को नहीं कोस सकती।’

करीना ने माना था कि कपूर खानदान से  होने की वजह से उन्हें प्राथमिकताएं मिली हैं, लेकिन इसके बावजूद खुद को साबित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है। करीना ने कहा उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने जो कुछ भी पाया है वो सिर्फ कपूर परिवार का टैग होने की वजह से मिला है।

Exit mobile version