नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वह इस खान दिन को ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव में एंजॉय कर रही हैं। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तारा सुतारिता का जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं तारा ने भी कमेंट कर उन्हें धन्यवाद कहा है।
करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर तारा सुतारिया की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डियर तारा सुतारिया।’ इसके जवाब में तारा ने लिखा, ‘थैंक्यू स्वीटेस्ट बेबो।’ बता दें कि तारा सुतारिया कुछ दिनों पहले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आदर जैन के साथ मालदीव पहुंची हैं।
अर्जुन कपूर ने क्लिक की तैमूर की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इससे पहले आदर ने तारा को खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी थी। उन्होंने तारा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ’25वां जन्मदिन मुबारक हो प्रिंसेस।’ आदर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मालदीव वेकेशन की एक फोटो की है, जिसमें वह चिल करते नजर आ रहे हैं वहीं तारा सुतारिया बिकिनी पहने पूल में दिख रही हैं।