नई दिल्ली| करीना कपूर खान लास्ट फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनसे दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया गया था जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था, मेरी जिंदगी में दूसरे बच्चे से जुड़ी कोई गुड न्यूज नहीं है। सैफ और मैं दोनों हमारे बेटे तैमूर के साथ खुश हैं। अभी दूसरे बच्चे को लेकर हमारा कोई प्लान नहीं है। अभी हम दोनों अपने काम में बहुत बिजी हैं और अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं।
सुशांत ने छह महीने में की थी केवल 59 आउटगोइंग कॉल, हुआ नया खुलासा
बता दें कि तैमूर के लुक्स की फैन तो उनकी मम्मी करीना भी हैं। करीना ने तो एक बार यह तक कह दिया था कि तैमूर सबसे खूबसूरत बच्चा है।
दरअसल, एक शो के दौरान करीना ने कहा था, ‘मैं काफी प्राउड होकर कह सकती हूं कि तैमूर सबसे खूबसूरत बच्चा है। मैं यह इसलिए नहीं कह रही क्योंकि वह मेरे बेटा है बल्कि इसलिए कह रही हूं क्योंकि वह काफी गुड लुकिंग है। मैं मानती हूं कि उसके पठान जींस हैं, लेकिन मैंने भी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी घी खाया था’।
सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’?
सारा ने एक बार बताया था कि तैमूर उन्हें गोल बुलाते हैं। सारा ने कहा था, ‘तैमूर जब भी मुझे देखता है तो वह मुझे गोल कहता है। मुझे नहीं पता वह गोल क्यों बोलता है क्योंकि अब तो मैं बिल्कुल भी गोल(मोटी) नहीं हूं।’ सारा ने यह भी बताया था कि तैमूर, करीना को अम्मा, सैफ को अब्बा और इब्राहिम को भाई कहता है।
वहीं एक इंटरव्यू में सारा ने सैफ और तैमूर की बॉन्डिंग को लेकर कहा था, ‘अच्छा लगता है जब पापा तैमूर के साथ एंजॉय करते हैं। तैमूर के साथ वह फादरहुड अच्छे से एंजॉय करते हैं। तैमूर उनकी लाइफ में खुशियां लेकर आया है।’