Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस पर भरपूर ध्यान दे रहीं हैं करीना कपूर

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor

देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया है। जिससे बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 14 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके बाद से फ़िल्मी सितारों की शूटिंग पर एक बार फिर रोक लग गई है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर पहले जैसे फिगर पाने के लिए काफी वर्कआउट कर रही हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था। जिसके बाद से ही वे थोड़ी हेल्थी हो गई है। उसको नियंत्रण में लाने के लिए वे वर्कआउट कर रहीं हैं।

अब ईद पर नहीं देख पाएंगे जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’, जानिए वजह

हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस वॉच की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिखा रहा है कि उन्होंने कितनी कैलोरी बर्न की है। जिस तरह से उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ी सभी रूढ़ियों को तोड़ा है, उसकी काफी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने अपने दूसरे बेटे को देने के एक महीने बाद ही अपना काम फिर से शुरू कर दिया और फैंस को हैरान कर दिया।

करीना कपूर खान कभी भी अपने वजन को लेकर ज्यादा तनाव में नहीं रही हैं। उन्होंने हमेशा ही अपनी फिटनेस जर्नी से दूसरों को प्रोत्साहित किया है और इस बार भी करीना यही कर रही हैं। उन्होंने अपने पहले वाले लुक वापस पाने के लिए अपनी जर्नी शुरू कर दी है। इसका सबूत उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिया है।

Birthday Special: आखिर क्यों पत्रकार और लेखक नहीं बन पाई ‘सुरेखा सीकरी’

साथ ही करीना कपूर ने इस तस्वीर के कैप्शन में भी इसका इशारा किया है। उन्होंने लिखा,”लॉकडाउन का मतलब यह नहीं है कि वह हार मान ले।” महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस मामलों के कारण 15 दिन की जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी। पहले से ही कई सेलेब्स ने लॉकडाउन के बीच अन्य स्थानों की यात्रा की है।

 

Exit mobile version