Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करीना कपूर खान ने रणबीर कपूर और मौसी रीमा जैन के जन्मदिन पर कुछ इस तरह दी बधाई

रीमा जैन Reema Jain

करीना कपूर खान ने रणबीर कपूर और मौसी रीमा जैन के जन्मदिन पर कुछ इस तरह दी बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, जो इस समय आमिर खान के साथ शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं, उन्होने अपने भाई रणबीर कपूर और मौसी रीमा जैन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर ट्वीट किया है। उन्होंने एक मधुर संदेश देते हुए रणबीर के साथ अपने बचपन की तस्वीर सांझा की है।

https://twitter.com/24ghanteonline/status/1310498987863089153

बेबो ने रीमा की एक विपर्ययण तस्वीर भी साझा की और लिखा, “महान बुद्धि और उसी दिन पैदा हुए महान लोग….जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनायें बेस्ट आंटी और बेस्ट ब्रो को” तस्वीर में, बचपन कि फोटो में गुब्बारे के साथ बेबो और रणबीर को देखा जा सकता है।

जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे 5 अक्टूबर को किए जाएंगे जारी

Exit mobile version