करीना कपूर ख़ान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं, मगर प्रेग्नेंसी में भी बेबो लगातार काम कर रही हैं। करीना मंगलवार को बांद्रा में एक बिल्डिंग की बालकनी में फोटोशूट करवाती नज़र आयीं। फोटोशूट में उनकी बहन करिश्मा कपूर भी साथ में थीं। ख़ास बात यह रही कि दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए थे।
रीना रॉय और श्रीदेवी के बाद बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनने जा रही हैं श्रद्धा कपूर
करीना और करिश्मा कभी किसी फ़िल्म में साथ नज़र नहीं आयी हैं, मगर लगता है कि अब किसी प्रोजेक्ट ने दोनों बहनों को एक ही फ्रेम में ला दिया है। इस फोटोशूट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, मगर लगता है कि दोनों बहनें किसी कमर्शियल के लिए साथ आयी हैं।
करिश्मा ने इसका हिंट अपने इंस्टाग्राम पर दिया है। उन्होंने एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है, जिसके साथ लिखा- बहन के साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है। इसके साथ करिश्मा ने Behind The Scene हैशटैग लिखा है, जिससे पता चलता है कि दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ हैं।