नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह दिवाली पार्टी में शामिल हुईं, जिसकी कुछ तस्वीर सामने आई हैं। इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। करीना की मैनेजर पूनम दमानिया ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना होता है अत्यंत शुभ, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं
पहली फोटो में करीना मैनेजर पूनम दमानिया और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। करीना ने व्हाइट सलवार सूट पहना हुआ है जिस पर उन्होंने रेड दुपट्टा कैरी किया हुआ है। तस्वीर में करीना कपूर का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी फोटो वह मां बबीता और अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं।
हाल ही में करीना कपूर खान ने बिना मेकअप की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह लेटी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने माथे पर छोटी काली बिंदी लगाई हुई थीं। फोटो पोस्ट करते हुए करीना लिखती हैं, “कुछ तो बात है बिंदी लगाने में, मुझे पसंद है।” इसपर बहन करिश्मा कपूर ने लाल रंग का हार्ट इमोजी बनाया।