नई दिल्ली| शर्मिला टैगोर का आज बर्थडे है। शर्मिला और बहू करीना कपूर खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों बहुत क्लोज हैं और हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहते हैं। अब सास के बर्थडे पर करीना ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। करीना ने शर्मिला की पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो में शर्मिला ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रही हैं।
Bigg Boss 14 में इस कंटेस्टेंट को फिर से देखना चाहती हैं क्रिस्टल डिसूजा
शर्मिला एक बार करीना कपूर के चैट शो में पहुंची थीं। इस दौरान शर्मिला ने करीना की खूब तारीफ की थी। शर्मिला ने कहा था, ‘मुझे पसंद है जब वह अपने बिजी शेड्यूल के चलते मेरे टच में रहती हैं। अगर मैं उसे मैसेज भेजती हूं तो वह तुरंत उसका रिप्लाई करती हैं। वहीं सैफ और सोहा समय-समय पर ही रिप्लाई करते हैं। घर पर जब मैं आती हूं और कुछ भी खाने के लिए मांगती हूं तो करीना उसे पूरा करती है।’
शर्मिला आगे कहती हैं कि मुझे याद है जब 22 तारीख को टाइगर का निधन हुआ था तब करीना परिवार के प्रति काफी सपोर्टिव रही थी। रिलेशनशिप के रूप में अगर बात करूं तो करीना अच्छी है या यूं कहूं कि वह शानदार है।