Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Mother’s day पर करीना कपूर ने दिखाया अपने छोटे बेटे का चेहरा

Kareena Kapoor showed her young son's face on Mother's day

Kareena Kapoor showed her young son's face on Mother's day

बॉलीवुड की मशहूर कपल में से एक हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan)और करीना कपूर (Kareena Kapoor)। अभी कुछ ही महीने पहले उनके घर एक छोटा मेहमान आया था। जिसके बाद वे दोनों दूसरी बार माता-पिता बने हैं। इस बात की जानकारी हम सब को सोशल मीडिया के जरिये से मिली थी, लेकिन इसके बाद ही दोनों के फैंस उसकी एक झलक देखने के लिए बेकरार है। हर बार बेबो छोटे नवाब की फोटो पोस्ट तो करती थी, लेकिन उसमें कभी उसका चेहरा साफ नहीं दिखता था। लेकिन आज मदर्स  डे के खास मौके पर अपने छोटे राजकुमार का चेहरा दिखला दिया है।

देर रात भरत छोड़ अमेरिका रवाना हुई बॉलीवुड की डिंपल गर्ल

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी फोटो पोस्ट की हैं।  फोटो शेयर कर एक्ट्रेस लिखती है, ‘आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है, और ये दोनों मुझे आशा देते हैं। एक बेहतर कल के लिए उम्मीद आप सभी को सुंदर मातृ दिवस की शुभकामनाएं, वहां से सशक्त माताओं को, विश्वास रखो.’ जिसके बाद से ही ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Mother’s Day के खास मौके पर रिद्धिमा ने साझा की माँ के साथ तस्वीर

 

बता दे इस तसवीर में करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान अपने छोटे भाई को गोद में लिए दिख रहे है। तैमूर फोटो में बेहद क्यूट लग रहे है और कैमरे को देखकर थोड़ा मुस्कुरा रहे है। तो बेबो के छोटे बेटे ने अपने हाथों से हल्का सा अपना चेहरा छिपाए हुए है। कुछ देर पहले शेयर की गई फोटो पर अबतक 409,986 लाइक्स आ चुके है।

 

Exit mobile version