करीना कपूर खान पिछले कई दिनों से अपनी किताब ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच 9 अगस्त को उन्होंने प्रेग्नेंसी पर लिखी अपनी बुक लॉन्च कर दी.
एक्ट्रेस ने अपने दोस्त करण जौहर के साथ इंस्टाग्राम लाइव आकर अपनी बुक लॉन्च की. उन दौरान करण ने करीना से उनके प्रेग्नेंसी टाइम से जुड़े कई सवाल किए, जिनका जवाब बेबो ने काफी बेहतरीन तरीके से दिया. करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की.
इंस्टाग्राम लाइव सेशन में करीना कपूर खान ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही. करीना ने कहा, ‘दूसरी प्रेग्नेंसी मेरे लिए बहुत टफ था, तैमूर के समय इतनी तकलीफ नहीं हुई थी जितनी जेह के समय हुई. जब तैमूर के समय प्रेग्नेंट थी तो सब कुछ बहुत स्मूथ था, मुझे अच्छा लग रहा था, मैंने वो पीरियड एन्जॉय किया जिससे मुझे ये हौसला मिला कि चलो दोबारा करते हैं. लेकिन दूसरी बार चीजें बदली हुई थीं. मुझे काफी दिक्कत होती थी जिसकी वजह से मैं सोचती थी कि मैं ये नहीं कर सकती, मुझसे नहीं होगा और आगे कुछ ठीक होने वाला नहीं है.’
करीना ने आगे कहा, ‘जब आप प्रेग्नेंट होती हैं, तो लोगों को इस बात का एहसास नहीं होता है कि आप वास्तव में अपने बारे में क्या महसूस कर रही हैं. कभी-कभी मैं शानदार, खुश और सेक्सी महसूस कर रही थी, लेकिन फिर मुझे लगता था कि ये क्या हो रहा है, मैं ये सब कैसे कर पाउंगी. मुझे कुछ समझ नहीं आता था. मैं लो महसूस करती थी. मैंने अंतिम ट्राईमिस्टर में मेंटली काफी ट्रॉमा झेला. मुझे ऐसा लगता था कि मेरे पैर 100 किलो के हो गए हैं.’
करीना कपूर खान ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में पुरुष का साथ देना बहुत जरूरी है और महिला पर सुंदर दिखने या उसे कम महसूस कराने के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए. जब आप प्रेग्नेंट होती हैं, तो लोग बस ऐसा महसूस करते हैं कि उन्हें इस तरह (सेक्स) के मूड और भावनाओं का एहसास नहीं होता है. वास्तव आप अपने बारे में क्या महसूस करते हैं आपको पता नहीं होता है. उस समय आपके पति को सबसे सपोर्टिव होना पड़ता है, और उस दौरान सैफ ने मेरा काफी मदद की.”