बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कुछ वक्त पहले ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। डिलीवरी के कुछ वक्त बाद से ही करीना कपूर खान एक बार फिर बैक टू नॉर्मल लाइफ आ गई हैं।
एक ओर जहां करीना सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं तो वहीं दूसरी ओर रियल लाइफ में भी फिर से सोशल हो गई हैं। ऐसे में करीना कपूर खान हाल ही में करण जौहर के घर रवाना हुईं, लेकिन इस बार अपने कपड़ों के चलते ट्रोल हो गईं।
दरअसल बीती रात करीना कपूर खान अपनी दोस्त अमृता राव के संग करण जौहर के घर के लिए रवाना हुईं। इस दौरान करीना ने जेब्रा प्रिंट आउटफिट्स पहने हुए थे, एक ओर जहां उनका ये अवतार कुछ फैन्स को काफी पसंद आया तो वहीं दूसरी ओर करीना को ट्रोल करने वाले भी सोशल मीडिया यूजर्स कम नहीं रहे।
पत्नी अंकिता के संग लिपलॉक करते हुए मिलिंद सोमन की फोटो वायरल
कई लोगों ने करीना की तुलना जेब्रा से कर दी और करीना को जेब्रा कपूर भी कह दिया।
याद दिला दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर 21 फरवरी को किलकारी गूंजी थी और कपल दूसरी बार माता-पिता बने थे। इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स ने सैफ- करीना से लेकर तैमूर तक को बधाई दी थी। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना कुछ सोशल मीडिया पोस्ट कर चुकी हैं लेकिन अभी तक बच्चे की फोटो और नाम का खुलासा नहीं किया गया है।