लाइफस्टाइल डेस्क। करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे की स्टाइलिश एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। जिनकी फिगर से लेकर हाइट तक सबकुछ परफेक्ट होता है। वहीं उनके लुक्स फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी होते हैं। ऐसे में अगर करिश्मा बोल्ड लुक में तस्वीरें शेयर कर दें तो क्या हो? करिश्मा ने एक दिन पहले ही बेहद बोल्ड अदाओं के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमे उनके लुक्स को देख फैंस दीवाने हो गए हैं।
वैसे तो करिश्मा अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत लुक्स की तस्वीरें शेयर करती हैं। लेकिन इस बार वो गजब की अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। मिस तन्ना ने सफेद रंग की छोटी सी फ्रॉक में पोज दिया है। कॉटन से बनी इस ड्रेस में थ्री फोर्थ पीजेंट स्लीव लगी है। वहीं इसकी फ्लेयर्ड डिजाइन और डीप नेकलाइन इसे बोल्ड बना रही है। जबकि गहरी नेकलाइन को क्रिस-क्रॉस रस्सी के जरिए टीजिंग इफेक्ट दिया गया है।
करिश्मा ने इस लुक को मैट मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ मेसी हेयर और गोल्डन ब्रेसलेट के साथ पूरा किया गया है।
यहीं नहीं इससे पहले करिश्मा ने लाल रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें वो बॉडीकॉन शांतनु एंड निखिल के डिजाइन किए गाउन में तैयार हैं। रेड कलर के इस गाउन में नेक पर केप जोड़ी गई है जो कमर तक लटकी है। ऑफ शोल्डर नेकलाइन ड्रेस के बस्ट एरिया से लेकर कमर तक प्लीट्स बनी हुई हैं। वहीं इस आउटफिट को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए एंब्रायडरी वाली बेल्ट जोड़ी गई है।
करिश्मा ने इस लुक को पोकर स्ट्रेट बालों के साथ अपने स्टेटमेंट ईयररिंग्स और हमेशा की तरह न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है। वैसे करिश्मा का फैशन सेंस कमाल का है। इस बात का सबूत उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें हैं। जिसमें वो कभी मैक्सी ड्रेस तो कभी सनशाइन ड्रेस में दिखती हैं। जबकि उनकी साड़ियों का कलेक्शन भी कुछ कम आकर्षक नही है।