Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की चपेट में आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, अस्पताल में भर्ती

b.s.Yeddyurappa

b.s.Yeddyurappa

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें सबसे पहले रमैया मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां से अब मणिपाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले सीएम येदियुरप्पा ने आज कोविड पर एक इमरजेंसी मीटिंग ली थी। यह मीटिंग उनके आवास पर हुई थी।

सीएम आवास पर हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अफसरों को कोरोना प्रसार रोकने पर रणनीति बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही अधिकारियों से वैक्सीनेशन और टेस्ट को और तेज करने, अस्पतालों में बेड्स की व्यवस्था करने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का आदेश दिया।

कुंभ में कोरोना का विस्फोट, 50 से अधिक संत-सन्यासी संक्रमित

इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है। सीएम ने कहा, ‘लोगों को सोचना होगा, खुद अपनी भलाई की खातिर। वे सावधानी नहीं बरतते हैं तो हमें कठोर उपाय करने होंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम लॉकडाउन लागू करेंगे।’

Exit mobile version