नई दिल्ली| कर्नाटक दसवीं क्लास के नतीजे आज जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से अभी कोई तारीख जारी नहीं की गई है। एक बार नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं।
रेलवे बोर्ड से चयनित 652 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
आपको बता दें कि कर्नाटक सेकंड पीयूसी (2nd PUC) के नतीजे 14 जुलाई को घोषित कर दिए गए थे। अब 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक एसएसएलसी की परीक्षाएं 27 मार्च से 9 अप्रैल तक होने को प्रस्तावित थीं लेकिन कोरोना वायरस लॉकडॉउन के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं जो बाद में 25 जून से 4 जुलाई के दौरान आयोजित हुई थीं। कर्नाटक बोर्ड में इस साल करीब 8.48 लाख छात्र 10वीं की परीक्षाओं में भाग लिया था।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर की भर्तियां
ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘SSLC result’ पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालकर नतीजे चेक करें।