Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कर्नाटक के सीएम बोम्मई कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

CM Bommai

CM Basavaraj Bommai

कर्नाटक। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Bommai) कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Bommai) ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर कहा गया है कि कोरोना के हल्के लक्षण हैं और मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे ये भी कहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री (CM Bommai) ने अपना दिल्ली दौरा रद्द करने की जानकारी देते हुए ये अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।

बसपा सांसद अतुल राय को बड़ी राहत, रेप के मामले में कोर्ट ने किया बरी

कोरोना वायरस से संक्रमण के 19406 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार बना हुआ है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.5 फीसदी है। देश में कोरोना के एक्टिव केस भी एक लाख 34 हजार के पार हैं। देश में इस समय कोरोना के 1 लाख 34 हजार 793 एक्टिव केस हैं।

Exit mobile version