कर्नाटक में मांड्या पुलिस ने सोमवार की सुबह अरकेश्वर मंदिर के पुजारियों की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अपराध स्थल से मिले सुराग के बाद आरोपियों के सदोलु गेट के पास बस स्टैड पर होने सूचना पर वहां पहुंचे पुलिस दल ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने की कोशिश की और पथराव किया। जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में उन पर गोली चलानी पड़ी और बाद में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अंकिता लोखंडे और ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन की थ्रोबैक वीडियो हो रही है वायरल
उन्होंने बताया कि हमले में सहायक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबल घायल हो गए जिन्हें मद्दुर तालुक कार्यालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान विजय (30), गांधी (28) और मंजू (30) के रूप में हुई है। पैर में गोली लगने से घायल तीनों आरोपियों को इलाज के लिए मद्दुर तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UPSEE में कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे पॉलीटेक्निक परीक्षा
पुलिस अधीक्षक के. परशुराम ने कहा, “हमने हवा में गोली चलाई और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जब आरोपी पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने की कोशिश कर रहे थे जो हमने उनके पैरों निशाना बनाकर गोलियां चलाई।”
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मांड्या शहर के गुट्टालु में श्री अर्केश्वर स्वामी मंदिर के तीन पुजारियों की हत्या कर मंदिर के दान पेटी लूट लिया गया था। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था।