बदायूं । यूपी के बदायूं जिले में सोमवार रात सनसनीखेज वारदात हुई है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र में सादुल्लागंज गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुधीर कुमार सिंह (Sudhir Kumar Singh) करणी सेना (Karni Sena) से जुड़े हुए थे। उनके चचेरे भाई करणी सेना (Karni Sena) के पदाधिकारी हैं। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुधीर कुमार सिंह (Sudhir Kumar Singh) के भाई राजीव ने बताया कि सोमवार रात पड़ोसी नन्हे नाम के व्यक्ति ने उनके भाई सुधीर को गोली मार दी, जो उनके पेट में जा लगी। गंभीर घायल सुधीर को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राजीव की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी नन्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी (SSP Alok Priyadarshi) ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान नन्हे ने सुधीर कुमार सिंह (Sudhir Kumar Singh)को गोली मार दी। अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई।