बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन बीते कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहें हैं। उनकी परेशानी की वजह उनका धर्मा प्रोडक्शन से बैन हो जाना हैं। बता दे बीते दिनों करण जौहर की ‘दोस्ताना 2 (Dostana 2)’ से बाहर निकाले जाने और धर्मा प्रोडक्शन्स से ब्लैक लिस्ट किए जाने को लेकर चर्चा में थे। लेकिन अब कार्तिक आर्यन एक बार फिर खबरों में हैं। दरअसल कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया (Kartik Aaryan Tweet) अकाउंट से एक ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है।
ऑक्सीज़न सप्लाई पर PM मोदी ने संभाला मोर्चा, अधिकारियों को दिये अहम निर्देश
कार्तिक आर्यन ने ट्वीट के जरिए एंबुलेंस की मदद मांगी है। दरअसल, कार्तिक आर्यन के एक दोस्त को एंबुलेंस की जरूरत थी। लेकिन, उन्हें इसकी मदद नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने अपने दोस्त की मदद का जिम्मा उठाया और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से दोस्त के लिए एंबुलेंस का जुगाड़ करने में जुट गए।
विराट सेना के सामने होगी संजू की टोली, किसके हाथ लगेगी जीत
आर्यन ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रयागराज में मेरे एक दोस्त को तत्काल आधार पर एंबुलेंस की जरूरत है। कृप्या संपर्क करें।’ कार्तिक आर्यन के इस ट्वीट के बाद उनके दोस्त को एंबुलेंस मिल भी गई। जिसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- ‘मदद के लिए धन्यवाद।’