बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। कभी वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आते हैं तो कभी वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियो शेयर कर फनी कैप्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है।
इस फोटो को अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी कार में बैठकर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। बता दे अभिनेता का ये फोटो अपने कैप्शन की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल तस्वीर में अभिनेता ब्लू कलर कीक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘कितना सेक्सी दिख रहा हूं?’
रितेश पांडे ने एक बार फिर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में मचाया धमाल
जिसके बाद मानो अभिनेता की इस फोटो को ट्विटर पर कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही फोटो रिट्वीट कर कमेंट कर अपनी फनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दे हाल ही में उन्होंन अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म वैकुंतापुरमलू के सॉन्ग बुट्टा बूमा पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता शानदार डांस स्टेप्स के साथ अच्छी परफॉर्मेस भी दे रहे हैं। इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘डांस लाइक….?’ वहीं उन्होंने अगली लाइन में लिखा, ‘कोई देख नही रहा, ये मत लिखना।’