Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जल्द ही एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

Karthik Aryan will soon be seen in the role of Air Force Pilot

Karthik Aryan will soon be seen in the role of Air Force Pilot

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे कई दिनों से लगातार चर्चा में बने ही रह रहें हैं। करण जौहर की दोस्ताना 2 छोड़ने के बाद कार्तिक ने एक साथ दो फ़िल्मों को साइन किया है। जहां एक तरफ़ कार्तिक साजिद नाडियाडवाला की एपिक लव स्टोरी ड्रामा में नजर आएंगे वहीं वह हंसल मेहता की आगामी में भी लीड रोल में दिखाई देंगे।

कार्तिक इस फिल्म में एयरफ़ोर्स पायलट का किरदार निभाएंगे और अब हमें हंसल मेहता की इस फ़िल्म के बारें में अंदर की खबर पता चली है। फ़िल्म के बारें में जानकारी देते हुए जानकार सूत्र ने बॉलीवुड हंग़ामा को बताया कि, “यह एक कमर्शियल फ़िल्म है जिसमें हंसल मेहता का टच देखने को मिलेगा।

प्रियंका ने अपने फंड्स में जुटाए 22 करोड़ रूपए, विदेश रह कर सता रही भारत की चिंता

साथ ही इस फ़िल्म में नेशनल एंगल भी देखने को मिलेगा। असल में यह फ़िल्म एक असल जिंदगी की घटना पर बेस्ड है। कार्तिक इसमें एक भारतीय वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। वह बचाव अभियान में मुख्य पायलट होंगे।” ऐसी ही कुछ जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना थी। कंगना रनौत की तेजस भी एयर फ़ोर्स पायलट के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। तेजस भी RSVP द्दारा निर्मित फ़िल्म है और कार्तिक की यह फ़िल्म भी RSVP द्दारा निर्मित फ़िल्म है ।

 

Exit mobile version