नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। फैन्स कार्तिक के नए लुक की फोटो देखकर काफी एक्साइटेड हो गए। लंबे समय के बाद कार्तिक पैपराजी के कैमरा में कैद हुए। दरअसल, लॉकडाउन लगने के कारण कार्तिक परिवार संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे। वह ग्वालियर में अपने पैरेंट्स और बहन संग समय बिता रहे थे। हाल ही में कार्तिक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर जाते स्पॉट किया गया।
मुंबई से लौटे युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार
कार्तिक आर्यन का हेयरस्टाइल, सलमान खान के ‘तेरे नाम’ लुक की तरह नजर आया। फैन्स ने उनके इस हेयरस्टाइल का मजाक उड़ाते हुए फोटो पर कई कॉमेंट्स किए। एक यूजर ने पूछा, ‘कौन-सा शैंपू सर?’। एक और यूजर ने लिखा, ‘इनका लुक तो तेरे नाम वाले सलमान भाई की तरह दिख रहा है।’ इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, ‘कार्तिक आर्यन कम, तेरे नाम वाला सलमान ज्यादा लग रहा है।’
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने लॉकडाउन के दौरान फैन्स को अपनी यूट्यूब सीरीज से काफी एंटरटेन किया। वीडियोज के जरिए उन्होंने कोरोना को लेकर कई बार जागरूकता फैलाई। फैन्स का मनोरंजन करने के लिए कई बार लाइव वीडियोज भी किए।