Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रैक्टिस मैच में कार्तिक त्यागी की तेज गेंद लगी पुकोव्स्की के हेलमेट में

ind a vs aus a test

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 17 दिसंबर से खेली जानी है। इससे पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए में तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्स्की के हेलमेट पर भारत के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

पुकोव्स्की की चोट से ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट की टेंशन कुछ बढ़ सकती है, डेविड वॉर्नर का ग्रोइन इंजरी के बाद पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, ऐसे में माना जा रहा था कि पुकोव्स्की और जो बर्न्स पारी का आगाज कर सकते हैं।

रोजाना 35 रुपए बचाकर बेटी के लिए जोड़ सकते हैं 5 लाख

उनकी चोट इतनी सीरियस नहीं है लेकिन वो इस प्रैक्टिस मैच से बाहर हो गए हैं। पुकोव्स्की पहली पारी में महज एक रन बनाकर आउट हुए थे, इसके बाद दूसरी पारी में वह अच्छे टच में नजर आ रहे थे और 39 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। कार्तिक त्यागी की तेज गेंद उनके हेलमेट पर लगी, जिसके बाद वह मैदान पर गिर गए।

पुकोव्स्की को इसके बाद मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। पुकोवस्की इस तरह के चोटों का सामने इससे पहले करियर में आठ बार कर चुके हैं और टेस्ट टीम में शामिल किए जाने से पहले उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 247 रनों पर पारी घोषित की थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 9 विकेट पर 306 रनों पर पारी घोषित की थी।

Exit mobile version