लाइफस्टाइल डेस्क. कुछ दिन बाद करवाचौथ है. बाकी सुहागनों की तरह आप भी इस दिन को लेकर काफी उत्साहित होंगी. हर औरत इस दिन नई-नवेली दुल्हल की तरह सज कर खूबसूरत दिखना चाहती है. कोरोना वायरस के चलते अगर आप भी इस बार पार्लर नही जाकर सेफ्टी बरकरार रखना चाहती है और घर पर ही तैयार होने की सोच रही हैं तो हम आपको खूबसूरत दिखने के लिए घर पर फेशियल करने का आसान तरीका बताते है. इसमें आप घर पर ही मौजूद नेचुरल चीजों का यूज करके पार्लर जैसा निखार पा सकती है.
ऊन के कपड़ों को धोते वक़्त इन बातों का रखे ध्यान, वर्ना कपड़े हो जाएंगे बर्बाद
Step 1: फेस क्लींजर
Step 2: स्क्रबिंग करें
Step 3: फेस जेल
अपने चेहरे की स्क्रबिंग कर लेने के बाद अब समय आ गया है कि आप अपने चेहरे के लिए मसाजिंग जेल बनाएं। इस जेल को बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा एलोवेरा जेल, टमाटर का पेस्ट और आलू का रस मिलाएं। एलोवेरा जेल हमारी स्किन को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाता है। इससे मुंहासों केदाग-धब्बे और कालापन दूर होता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।
Step 4: फेस पैक
Step 5: टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं
चेहरे के पोर्स बंद करने के लिए उस पर टोनर लगाएं। इसके लिए कॉटन बॉल्स को गुलाबजल में भिगोकर पूरे चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल या अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं।